ओलंपिक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी ।।

नई दिल्ली । दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के युवा पहलवान सागर राणा हत्याकांड में फरार चल रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है । वहीं , सूत्रों का कहना है कि कानूनी सलाह लेने के बाद सुशील जल्द ही मामले में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर सकता है । सुशील को अच्छी तरह पता है कि पुलिस के पास उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं । इसलिए सुशील अपने बचाव में हर संभव प्रयास कर रहा है । मामले की छानबीन कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े के बाद पुलिस की टीम को उम्मीद थी कि सुशील पुलिस की पूछताछ में शामिल हो जाएगा । ऐसा होता तो शायद सुशील की मुश्किलें कम होती ।
खुद बढ़ाई सुशील ने मुश्किल हत्याकांड के दिन से ही सुशील फरार है । उसने भागकर मुश्किलें बढ़ा ली है । पुलिस ने सुशील के खिलाफ घायल अमित , सोनू रविंद्र और मेगत सिंह के बयान दर्ज किए हैं । सभी ने सुशील के खिलाफ बयान दिए है । वहीं प्रिंस दलाल के मोबाइल से मिली वीडियो भी सुशील के खिलाफ अहम सबूत है । ऐसे में सुशील की गिरफ्तारी तय है । जानें क्या है माजरा दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ । सागर और उसके दोस्त जिस घर में रहते थे , सुशील उसे खाली करने का दबाव बना रहा था । इसी को लेकर देर रात स्टेडियम में पहलवानों के दो गुट भिड़ गए । इसमें 5 जख्मी हो गए । इनमें से सोनीपत के सागर ( 23 ) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

Post a Comment

0 Comments