करनाल - पानीपत के प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन शुरु , अब नहीं होगी कोरोना मरीजों को दिक्कत ।।

टॉसिलिजुम्ब इंजेक्शन के वितरण को लेकर निर्देश , जिन्हें जरूरत है वे ई - मेल toci.haryana@gmail.com पर आग्रह करें ।।
कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए प्रदेश सरकार सभी कदम उठा रही है । गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि केन्द्र की सहायता से प्रदेश में 60 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे । जो राज्य के 30 , 50 , 100 और 200 बिस्तरों की क्षमता वाले सरकारी अस्पतालों में स्थापित होंगे । अभी तक छह प्लांट लगाए जा चुके हैं । इनमें से दो करनाल और सोनीपत में ऑक्सीजन का उत्पादन भी शुरू हो गया है । पंचकूला , फरीदाबाद और हिसार में 2 से 3 दिन में उत्पादन शुरू हो जाएगा । प्रदेश में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी । डीआरडीओ के साथ अन्य एजेंसियां भी इस विषय को लेकर तेजी से कार्य कर रही हैं । एजेंसियों को यह कार्य सात दिन के अंदर पूरा करने के आदेश दिए गए हैं , ताकि ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएं । हम ऑक्सीजन के मामले में प्रदेश को आत्मनर्भिर बनाना चाहते हैं । सभी प्राइवेट अस्पतालों को भी अपनी - अपनी जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने के आदेश दिए हैं । अगर आदेश के बावजूद कोई अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । तकनीकी समिति रोजाना दो बार करेगी बैठक सरकार ने सार्वजनिक या निजी स्वास्थ्य संस्थानों में दाखिल कोविड मरीजों के लिए स्वीकृत साक्ष्य के आधार पर टॉसिलिजुम्ब इंजेक्शन के वितरण के संबंध में दिशा - निर्देश जारी किए हैं । इनके अनुसार जिन कोविड अस्पतालों को कोविड -19 मरीजों के उपचार के लिए टॉसिलिजुम्ब की आवश्यकता होगी उन्हें इस दवा के वितरण का निर्णय लेने के लिए गठित की गई विशेषज्ञ समिति को ई - मेल toci.haryana@gmail.com पर इस दवा के लिए आवाह करना होगा । तकनीकी समिति प्रतिदिन दो बार सुबह 10-11 बजे और शाम को 4-5 बजे वर्चुअल या डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैठक करेगी ।

Post a Comment

0 Comments